CRIME

 बच्ची की अपहरण के बाद दुष्कर्म व हत्या करने वाला अभियुक्त मुठभेड़ में घायल

आरोपी

गाजियाबाद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना लिंक रोड पुलिस ने पांच वर्षीय बच्ची का अपहरण के बाद दुष्कर्म व हत्या करने के मामले में मुठभेड़ के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा मय दो खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।

एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि बीते दिनाें एक व्यक्ति ने अपनी पांच वर्षीय बच्ची का अपहरण किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। शनिवार को पुलिस थाना लिंकरोड पुलिस टीम ने थाना लिंक रोड पर अपहरण के सम्बन्ध में अपहर्ता की तलाश के लिए ग्राम महाराजपुर एवं मिलने के संभावित स्थानों पर चेकिंग के दौरान सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बच्ची का अपहरण करने वाला नूर आलम उर्फ राजू कौशांबी बस अड्डे की ओर जाते हुए देखा गया है।

सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना लिंकरोड़ पुलिस ने नूर आलम उर्फ राजू का पीछा किया गया। पुलिस को पीछे आते देख नूर आलम कौशांबी बस अड्डे के पीछे पड़े खाली मैदान में छुप गया। जहां पर नूर आलम ने खुद को पकड़े जाते हुए देखकर झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा। पुलिस पार्टी ने भी गोली चलाई, जिसमे नूर आलम घायल हो गया। नूर आलम के दोनों पैरों में गोली लगी है।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि 15 जनवरी की रात में करीब 10:30 बजे घर से ग्राम महाराजपुर के बाहर खड़ी बस में सोने के लिए निकला था। मैं गाड़ी में हेल्पर का काम करता हूं। मेरे पीछे अपहर्ता आ रही थी और मुझसे पांच रुपये मांगे थे। मेरे मन में अचानक से उसके प्रति गलत ख्याल आने लगे। मैं उसे पैसे देने का लालच लेकर देकर अपने साथ बस में ले आया था, वहां पर उसके साथ मैंने दुष्कर्म किया। जब वह बेहोश हो गई तो मैं डर गया मैने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बस में रखे एक कट्टे में बांधकर रात्रि में ही पहाड़पुर कूलिंग फैक्ट्री के किनारे बने नाले में फेंक आया था। इसके बाद परिवार वालों के साथ लड़की का तलाश करवा रहा था ताकि उस पर कोई उस पर शक ना कर सकें।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top