रायपुर 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर मचे राजनीतिक बवाल के बीच भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने आज गुरुवार काे रायपुर पहुंचे। प्रभारी नबीन पत्रकाराें से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा आराेप लगाते हुए कहा कि आदिवासी नेता को मोहरा बनाकर आप बचिएगा नहीं। कानून असली मास्टर माइंड तक पहुंचेगा।
संगठन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे नितिन नबीन ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैंने तो यही समझा कि एक ट्राइबल के द्वारा अपराध करा दिया गया है, जबकि असली मास्टर माइंड पीछे बैठा है। लेकिन कानून इतना मज़बूत है कि मास्टर माइंड भी जल्द गिरफ्त में हाेगा।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल