West Bengal

  बंगाल में जारी रहेगी छिटपुट बारिश

Raining

कोलकाता, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ‘दाना’ चक्रवात का प्रभाव समाप्त होने के बाद भी बंगाल में बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार को भी दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को दक्षिण बंगाल के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। खास कर पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर तथा दक्षिण 24 परगना में वर्षा होने के आसार हैं।

बंगाल में कब होगा शीत ऋतु का आगमन ?

मौसम विभाग के अनुसार, सर्दियों के आगमन के लिए शुष्क हवा की आवश्यकता है। दक्षिण बंगाल की हवा में अभी भी पर्याप्त जलवाष्प मौजूद है। नतीजतन शीत ऋतु के आगमन में देर हो सकती है। भीषण चक्रवाती तूफान के कारण कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी और अति भारी बारिश भी हुई। जिससे पारा पांच डिग्री से अधिक गिर गया है। फलस्वरूप ठंडक का अहसास होने लगा है। हालांकि शीत ऋतु अभी तक नहीं आई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top