Jharkhand

 फंदे से झूलता मिला महिला का शव, पति हुआ गिरफ्तार

रामगढ़ थाना

रामगढ़, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के जरा टोला रानी बागी में एक महिला का शव घर में ही फंदे से झूलता हुआ मिला। मृतका कविता पांडे की मौत को उसके परिजनों ने हत्या करार दिया है। इस मामले में कविता पांडे के पिता तेज नारायण पांडे ने रामगढ़ थाने में हत्या के प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिहार राज्य के आरा जिला अंतर्गत सलेमपुर गांव निवासी तेज नारायण पांडे ने सोमवार को पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री की शादी वर्ष 2015 में जरा टोला रानी बागी निवासी

प्रवीण पांडे के साथ हुई थी। उन्होंने प्रवीण पांडे, देवर प्रणीत पांडे और ससुर अक्षय पांडे पर उनकी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आवेदन में बताया गया है कि बेटी ने मरने से पहले बताया था कि ये सभी उसे घर से बाहर निकालना चाह रहे हैं। जान से मारने की बात करते हैं। रविवार को दोपहर लगभग एक बजे दामाद प्रवीण पांडे ने मुझे फोन पर बेटी कविता की मौत की सूचना दी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन सभी ने मिलकर ही मेरी बेटी की हत्या की है। मामले में रामगढ़ थाना पुलिस ने कांड संख्या 10/25 के तहत मामला दर्ज कर पति प्रवीण पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top