Sports

 प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता  18 जनवरी से

कबड्डी प्रतिकात्मक

लखनऊ, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 18 जनवरी से होगा। स्व. मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, गणेशरा, मथुरा में होने वाली यह प्रतियोगिता 20 जनवरी तक चलेगी। इसके लिए मंडल स्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी हैं।

इसके लिए लखनऊ में जिला स्तर पर चयन प्रक्रिया 13 जनवरी को पूर्वांह्न 11 बजे के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में होगी। इस संबंध में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता मैट पर होगी। खिलाड़ियों को मैट शूट लाना अनिवार्य है। इसके साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड भी साथ लाना अनिवार्य है। इस प्रतियोगिता के लिए महिला खिलाड़ियों का वजन 75 किलो या उससे कम होना चाहिए। जिला स्तरीय महिला खिलाड़ियों के चयन के बाद उसी दिन अपराह्न दो बजे से मंडल स्तरीय चयन प्रतियोगिता भी के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में ही होनी है। इसमें जो खिलाड़ी चयनित होंगी, वे मथुरा में प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top