भोपाल, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आगामी 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाले विधानसभा घेराव कार्यक्रम की रणनीति एवं कार्यक्रम की तैयारियों के लिए शनिवार, 7 दिसम्बर 2024 को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में तीन अलग-अलग बैठकें आयोजित की गई हैं। तीनों बैठकों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि विधानसभा घेराव की रणनीति एवं तैयारियों पर चर्चा हेतु पहली बैठक पूर्वान्ह 11.30 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ होगी, जिसमें विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया भी उपस्थिति रहेंगे।
राजीव सिंह ने बताया कि वहीं दूसरी बैठक दोपहर 12 बजे से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुख्य आतिथ्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सहप्रभारी संजय दत्त की उपस्थिति में आहूत होगी। उक्त बैठक में अभा कांग्रेस द्वारा सचिव सहप्रभारी दत्त को मप्र प्रदेश में सौंपे गये संगठनात्मक जिलों के जिला प्रभारियों और सहप्रभारियों को आमंत्रित किया गया है।
राजीव सिंह ने बताया कि जीतू पटवारी के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अपरान्ह 3 बजे से आयोजित होने वाली तीसरी बैठक में भोपाल के कांग्रेस पक्ष के पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशियों को आमंत्रित किया गया है।
उन्हाेंने बताया कि उक्त बैठकों में आगामी 16 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के आव्हान पर भाजपा सरकार के खिलाफ आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम की रणनीति एवं तैयारियों पर चर्चा की जायेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे