Uttrakhand

  प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी पंजाब रवाना

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम को विदा करते स्वामी अतिश्वरानंद

हरिद्वार, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने सीस्टोबॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कोच व खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए पंजाब रवाना किया।

वेद मंदिर से कोच और खिलाड़ियों को रवाना करते हुए स्वामी यतिश्वरानंद ने सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल हमारे स्वास्थ्य व शारीरिक विकास के लिए अति आवश्यक हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए निरंतर कदम उठा रही हैं। खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड ने नई ऊंचाईयों को लगतार छू रहा है। इस अवसर पर राजपाल,शेषराज सैनी,शुभम सैनी,विवेक चौहान,सरवन चौहान,राममूर्ति वीर, धर्मेंद्र चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top