नई दिल्ली, 01 फरवरी (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने करोड़ों महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के लिए स्वास्थ्य और संपूर्ण पोषण सुनिश्चित कर रहे सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 योजना के लिए बजट में आशातीत बढ़ोतरी करने के लिए प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में महिलाओं के लिए किए गए प्रावधान महिला सशक्तीकरण के प्रति दृढ़संकल्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उपहार है।
मीडिया से बातचीत में अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्रीय बजट में महिलाओं के लिए कई घोषणाएं कीं गई हैं। इनमें पहली बार उद्यमी बनीं 5 लाख अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की महिला उद्यमियों के लिए नई योजना के तहत अगले 5 वर्षों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराना शामिल है। इसमें महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के लिए स्वास्थ्य एवं संपूर्ण पोषण सुनिश्चित कर रहे सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 योजना के लिए बजट में आशातीत बढ़ोतरी भी शामिल है। महिलाओं का विकास हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बजट में महिलाओं के संपूर्ण विकास पर जोर दिया गया है। बजट में अनुसूचित जाति औऱ जनजाति वर्ग की महिलाओं के लिए 2 करोड़ तक का टर्म लोन और ऑनलाइन प्रशिक्षण की घोषणा की गयी है। इसके अलावा उद्यमिता और प्रबंधकीय कौशल (मैनेजमेंट स्किल्स) को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य इन समूहों को अपना व्यवसाय शुरू करने और उसे सफल बनाने में मदद करना है।
———–
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी