Uttar Pradesh

 पेट्रोल पम्प के सामने ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की हुई मौत

Photo

बाराबंकी 26 दिसम्बर ( हि,स ) l जिले के हैदरगढ़ नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित पेट्रोल पम्प से मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के बाद वापस लौट रहे युवक को गुरुवार करीब 11 बजे ट्रक ने रौंद दिया। जिसके युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली के रनापुर गांव निवासी अर्पित गौतम पुत्र बलराम गुरुवार की सुबह अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने आया था। पेट्रोल भरवाने के बाद जब वह अपने घर के लिए वापस लौट रहा था। तभी पेट्रोल पम्प के सामने भीड़भाड़ होने से असंतुलित होकर मोटरसाइकिल सहित रोड पर गिर पड़ा। तभी लखनऊ से सुल्तानपुर की ओर जा रहा ट्रक का पहिया सिर के एक हिस्से पर चढ़ गया। जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया। जहां युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण सीएचसी हैदरगढ़ पंहुचे। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top