Uttrakhand

 पेंटागन मॉल में पहली जौनसारी फिल्म मैरै गांव की बाट का शुभारंभ

फिल्म का पोस्टर
जौनसारी बाबर क्षेत्र की फिल्म का शुभारंभ

हरिद्वार, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पांडव कालीन इतिहास के गवाह उत्तराखंड के जौनसार बावर की संस्कृति रीति रिवाज एवं परंपराओं पर बनी पहली फीचर फिल्म मैरै गांव की बाट का शो हरिद्वार के पेंटागन माल में प्रारंभ हुआ। पहले शो का उद्घाटन हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल तथा प्रांतीय उद्योग एसोसिएशन के चेयरमैन हरेंद्र गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। इस फिल्म के निर्माण के साथ जौनसार बावर की जौनसारी भाषा विश्व सिनेमा के रिकॉर्ड में भी हमेशा के लिए दर्ज हो गई।

पहली जौनसारी फ़िल्म मैरै गांव की बाट भले ही जौनसार बावर की संस्कृति को प्रचारित करने वाली है, लेकिन इस फिल्म की सफलता के बाद क्षेत्र में रोजगार व कारोबार की दिशा में भी सकारात्मक बदलाव आएंगे। फिल्म में उत्तराखंड के जौनसार बाबर क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता का लोग अवलोकन करेंगे और इस वजह से पर्यटन उद्योग बढ़ने के साथ क्षेत्र में नई फिल्मों की शूटिंग भी प्रारंभ होगी।

इस फिल्म की परिकल्पना के0एस0 चौहान की थी जो उत्तराखंड के सूचना विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। वे जौनसार बावर के फटेऊ गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने निर्देशक अनुज जोशी के साथ मिलकर किस फिल्म को धरातल पर उतारा। यह फिल्म बड़े पर्दे पर बनने वाली जौनसार बावर की पहली फिल्म है, जो इतिहास के पन्नों पर अंकित हो गई है। के0एस0 चौहान राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड राज्य की कला एवं संस्कृति को पहचान दिला चुके हैं।

अनुज जोशी हैं फिल्म के निर्देशक हैं।

30 साल पहले वह जौनसार बावर के एक विवाह समारोह में गए थे, वहां की अद्भुत संस्कृति देखकर उनके मन मे आया कि जौनसार बावर की लोक संस्कृति पर फ़िल्म बनाऊंगा। बाद में वो मुम्बई फ़िल्म उद्योग में चले जहां उन्होंने इस फिल्म को धरातल पर उतारा। इस फ़िल्म में अभिनव चौहान ने लाजवाब अभिनय किया है, जो जौनसार बाबर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं उनके अलावा फिल्म में 20 के लगभग कलाकार हैं।

फ़िल्म मैरै गांव की बाट का मजबूत पक्ष इसका गीत संगीत है। फ़िल्म के गीत जहां सुप्रसिध्द गीतकार श्याम सिंह चौहान ने लिखे वहीं धुन वरिष्ठ गायक सीताराम चौहान ने तैयार की है। फिल्म में छह गीत हैं। इस अवसर पर फिल्म के प्रस्तुत कर्ता के .एस चौहान फिल्म के अभिनेता अभिनव चौहान, अमर सिंह, सुरेंद्र तोमर, सुनील तोमर, शमशेर सिंह, रमेश चौहान, सुनील चौहान, प्रीतम सिंह राकेश रावत, आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top