
पूर्णिया, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) ।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने पूर्णिया एयरपोर्ट पर पोर्ट केबिन कांसेप्ट पर टर्मिनल भवन बनाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का उद्देश्य है। एएआई के आर्किटेक्ट्स ने पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाइन तैयार कर लिया है, जिसमें अगले 30 से 40 वर्षों तक यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यकताएं पूरी की गई हैं। डिजाइन में पांच एरोब्रिज की भी योजना बनाई गई है, जिससे एयरपोर्ट को अत्याधुनिक बनाने का प्रयास किया जाएगा। टर्मिनल भवन का निर्माण 24 महीने में पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है, और यदि काम समय से शुरू होता है, तो जुलाई महीने तक पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू की जा सकती है।
पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए पहले दिसंबर में टेंडर जारी किया गया था, जिसमें तीन कंपनियों ने बिड दी थी, लेकिन कोई भी कंपनी योग्य नहीं पाई गई, जिसके बाद एएआई ने एक और टेंडर जारी किया। इस बार एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को टर्मिनल निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। निर्माण कार्य समय पर पूरा होने पर यह टर्मिनल भवन पूर्णिया से हवाई यात्रा शुरू करने की प्रक्रिया को तेज करेगा और कोशी व सीमांचल क्षेत्र के लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, झारखंड और नेपाल के यात्रियों को भी यह एयरपोर्ट एयरलाइंस सेवाएं मुहैया कराएगा, जिससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियाँ बेहतर होंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
