जम्मू, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला जिले के सोपोर इलाके में पुलिस ने 10 फरार व्यक्तियों को आत्मसमर्पण करने या अपनी संपत्ति कुर्क करने के लिए 30 दिन का समय दिया।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने कानून से बचने वाले 10 व्यक्तियों के घरों पर उद्घोषणा आदेश चिपकाए हैं।
नोटिस के अनुसार आरोपी व्यक्तियों को 30 दिनों के भीतर अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है। यदि वे निर्देश का पालन करने में विफल रहते हैं तो उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता