CRIME

 पुजारी के घर डकैती , दो गिरफ्तार 

गिरिडीह , 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के धनवार थाना क्षेत्र के राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पांडेय के घर में मंगलवार की देर रात हथियारबंद आठ अपराधियों ने धावाबोल कर डकैती की घटना को अंजाम दिया। हालांकि, घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने के क्रम में घर के कुछ दूरी पर एक दलदल में पैर

फंसने के कारण दो अपराधी को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने दबोच लिया।

पकड़े गये दोनों अपराधी की पहचान

जमशेदपुर और टाटा नगर के रहने वाले आकाश मिश्रा और टुडू विश्वकर्मा उर्फ रोहित कुमार के रूप में की गई है।

हालांकि, छह अपराधी अब भी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। बताया गया कि घटना देर रात की है । घर की चारदीवारी को फांद कर आठों अपराधी अंदर घुसे। अपराधी धारदार हथियार और पिस्तौल से लैस थे।भुक्त भोगी पुजारी के अनुसार अंदर घुसे बदमाशों ने सबसे पहले घर की सभी महिलाओं को अपने कब्जे में लिया और अपराधियों ने इस दौरान एक एक करके पुजारी चंद्रिका पांडेय की पत्नी और बहु के पास रखे सोना और चांदी के जेवर छीनने के बाद सात हजार नगद रुपए और घर में रखे कई समान लूट लिया । घटना को अंजाम देकर भागने के क्रम में दबोचे गए दो अपराधियों को ग्रामीणों ने धुनाई भी किया और बाद में दोनों को पुलिस को सौंप दिया। इधर दोनों अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस अब फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी करने में जुटी हुई है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कमलनयन छपेरिया

Most Popular

To Top