West Bengal

 पश्चिम बंगाल में मौसम साफ, ठंड बढ़ने के आसार

कोलकाता, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।पश्चिम बंगाल में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। कोलकाता में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम मुख्य रूप से साफ रहेगा, लेकिन सुबह हल्की धुंध की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोलकाता का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 1.2 डिग्री अधिक है। सुबह की आर्द्रता 90 प्रतिशत और दोपहर की आर्द्रता 48 प्रतिशत दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में कोलकाता और आसपास के इलाकों में बारिश नहीं हुई है।

राज्य के अन्य जिलों में भी मौसम शुष्क बना रहेगा। उत्तर और दक्षिण 24 परगना में सुबह हल्की धुंध और दिन में ठंडी हवाओं के साथ साफ आसमान रहने की संभावना है। हावड़ा और हुगली में दिनभर साफ मौसम रहेगा और ठंड का असर हल्का महसूस होगा।

दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जैसे पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। सुबह के समय तापमान में गिरावट और दिन में हल्की धूप का असर रहेगा। वहीं, पुरुलिया और बांकुड़ा में ठंड के कारण लोग सुबह और रात के समय गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। मिदनापुर और बर्दवान जिलों में मौसम शुष्क है, जो खेती-किसानी के लिए अनुकूल साबित हो सकता है।

राज्य में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड की शिद्दत और तेज होने की उम्मीद है। पश्चिम बंगाल के लोग अब धीरे-धीरे सर्दी के मौसम का लुत्फ उठाने की तैयारी कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top