Haryana

 पलवल में गौरक्षकोंं ने बच्राए तीन गाैवंश,आरोपी फरार

Palwal: Gau rakshaks rescued 3 cattle, smugglers fled taking advantage of the darkness.

पलवल, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पलवल में फरीदाबाद के गौरक्षा दल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन गौवंशों को तस्करों के चंगुल से बचाया है। गौरक्षा दल के सदस्य पुनीत वशिष्ठ को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गौवंश को पिकअप में लेकर मेवात की ओर जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही गौरक्षा दल के सदस्य बामनी खेड़ा पुल पर पहुंच गए। जब संदिग्ध पिकअप वहां से गुजरी, तो गौरक्षकों ने उसे रोकने का प्रयास किया। हालांकि तस्करों ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद गौरक्षकों ने अपनी गाड़ियों से पिकअप का पीछा किया। मितरोल गांव की ओर भागते हुए, जब तस्करों ने खुद को चारों ओर से घिरा हुआ पाया, तो वे गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। गाड़ी में तीन गोवंश बंधक अवस्था में मिले, जिन्हें तुरंत नजदीकी गोशाला में भेज दिया गया।

मुंडकटी थाना प्रभारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि गोरक्षकों की शिकायत पर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। थाना के जांच अधिकारी जीतराम के अनुसार मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top