Haryana

 पलवल :  बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के दस वर्ष सफलतापूर्वक हुए पूरे: नुपुर

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं की दिलाई शपथ

पलवल, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत योजना को 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कुशलीपुर गांव में स्थित बघेल धर्मशाला में वेबिनार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नुपुर ने किया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी नुपुर ने कि बेटी बचाओं-बेटी पढाओं अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है, बल्कि बेटियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी है। आज के दौर में बेटियां खेल, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का नाम रोशन कर रहीं है। जिला पलवल में महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा द्वारा दिए गए अभिभाषण को सुना तथा उपस्थिति को बेटी बचाओं-बेटी पढाओं की शपथ दिलवाई। इस मौके पर विभाग की ओर से लगाई गई सेल्फी प्वाइंट पर महिलाओं ने सेल्फी भी ली।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top