Haryana

 पलवल के व्यापारी वर्ग में बदमाशाें  की धमकी का खौफ ,खेल राज्यमंत्री  से मिलकर मांगी सुरक्षा

पलवल में खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम को ज्ञापन सौंपते हुए व्यापारी नेता।

पलवल, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में व्यापार मंडल ने शहर के व्यापारियों से रंगदारी मांगने की वारदातों पर रोष व्यक्त किया है। व्यापारियों ने मंगलवार को इसको लेकर खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल के प्रधान बलराम गुप्ता की अध्यक्षता में व्यापारियों ने मंत्री से आरोपियों को पकड़ कर सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है।

पलवल जिला व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने बताया कि पलवल शहर में व्यापारियों को फिरौती के लिए लगातार धमकियां मिल रही हैं। व्यापारियों के पास विदेश में बैठे बदमाशों के फोन आते हैं। इससे व्यापारियों में भय का माहौल है। रंगदारी मांगने की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं, मगर पुलिस मुख्य आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने कहा कि अनजान फोन से धमकी देने वाले बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तार हो।

व्यापार मंडल ने मंत्री से मांग की कि शहर में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। पलवल शहर के बाजारों के प्रत्येक चौराहे पर कैमरे लगाए जाएं और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए उन्हें निजी हथियारों के लिए लाइसेंस दिए जाएं। साथ ही बाजारों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही व्यापार मंडल एसपी से मुलाकात कर व्यापारियों को सुरक्षित वातावरण देने की मांग करेगा।

वहीं मंत्री गौरव गौतम ने कहा व्यापारी वर्ग के साथ खड़े हैं। किसी भी व्यापारी भाई को कोई नहीं आने दी जायेगी। उनके यथासंभव निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संगठन सचिव प्रवीण गर्ग, अध्यक्ष अन्नू गर्ग, अध्यक्ष रेडिमेट एसोसिएशन विजय तायल जरनल मर्चेंट, देवेंद्र गुप्ता, मंदीप तायल, पीयूष दिलवाली, राजकुमार गुप्ता व दीपक गोयल आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top