नाहन, 03 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अजय पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी माह में सिरमौर जिला के सिविल अस्पतालों में आयोजित होने वाले परिवार नियोजन कैंप की तिथियों में आंशिक परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में इस माह यह परिवार नियोजन कैंप सिविल अस्पताल ददाहू में 5 एवं 25 फरवरी को, सरांहा सिविल अस्पताल में 11 फरवरी को, शिलाई के सिविल अस्पताल में 15 फरवरी को तथा 22 फरवरी को राजगढ़ सिविल अस्पताल और सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में प्रत्येक गुरूवार को परिवार नियोजन कैंप का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने जिला के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इनमें भाग लेकर इसका लाभ उठाऐं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
