CRIME

 पति, सास व जेठ के खिलाफ  दहेज हत्या का मामला दर्ज

हमीरपुर, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को कुरारा थानाक्षेत्र के करियापुर गांव में फांसी लगाकर मरी महिला के मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस ने पति, सास व जेठ के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

महोबा जनपद के थाना चरखारी अंतर्गत कीरतपुर गांव निवासी पप्पू पुत्र देवी प्रसाद ने बताया कि उसने अपनी पुत्री गीता की शादी करीब 8 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के करियापुर गांव निवासी शिवदत्त पुत्र वल्लभ सिंह के साथ की थी। सामर्थ्य के हिसाब से दान दहेज दिया। शादी के कुछ माह बाद पुत्री को उसका पति व ससुरालजन अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये की मांग करने लगे। न देने पर प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे। बीते 26 जून को शिवदत्त, ब्रह्मा देवी पत्नी बल्लभ सिंह, रहीस पुत्र बल्लभ सिंह ने पुत्री को फांसी में लटकाकर हत्या कर दी, पीड़ित पिता की तहरीर पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने शिव दत्त, ब्रह्म देवी, रहीस के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top