बांसवाड़ा, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांसवाड़ा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कालू नाम के व्यक्ति की हत्या करने वाली दो बहनों और उनके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, मृतक कालू की पत्नी और उसकी बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कालू की हत्या की थी, ताकि वे उसके 50 लाख के बीमे की राशि हड़प सकें।
पुलिस ने बताया कि कालू की हत्या 25 दिसंबर 2024 को हुई थी, जब वह अपनी पत्नी और बहन के साथ बांसवाड़ा से पलोदरा जा रहा था। रास्ते में, उन्होंने कालू को शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद, उन्होंने कालू की लाश को सड़क पर फेंक दिया और उस पर गाड़ी चढ़ा दी, ताकि यह दुर्घटना का रूप ले ले।
पुलिस ने इस मामले में मृतक कालू की पत्नी कान्ता, उसकी बहन कमला और उनके प्रेमी दिनेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, दिनेश ने कालू की हत्या करने के लिए अपने साथियों की मदद ली थी।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि कालू की पत्नी और बहन ने उसके बीमे की राशि हड़पने के लिए यह साजिश रची थी। उन्होंने कालू को शराब पिलाकर उसकी हत्या की और फिर उसकी लाश को सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उन पर हत्या और साजिश के आरोप लगाए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सुभाष