HimachalPradesh

 नौकरियों का खात्मा कर रही है राज्य सरकार : जयराम ठाकुर

jai ram thakur

शिमला, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री के मीडिया स्पष्टीकरण पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का स्पष्टीकरण देर से आया क्योंकि उन्हें बैक डेट की अधिसूचना नहीं मिली थी।

जय राम ठाकुर ने आरोप लगाया कि राज्य में ‘व्यवस्था परिवर्तन’ के बजाय ‘व्यवस्था पतन’ हो रहा है, जो कि हिमाचल के इतिहास में पहली बार देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल में जारी अधिसूचना के अनुसार, 1.50 लाख नौकरियां समाप्त कर दी गई हैं, जबकि सरकार ने चुनाव के समय 2 लाख नौकरियों का वादा किया था।

उन्होंने कांग्रेस पर झूठी गारंटियों का प्रचार करने का भी आरोप लगाया। जय राम ने कहा कि कांग्रेस ने 5 लाख नौकरियों का दावा किया था, लेकिन अब तक एक भी नौकरी नहीं दी गई है। ठाकुर ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को मीडिया को केवल पढ़कर जानकारी देने के लिए भी फटकार लगाई, यह कहते हुए कि ऐसा लगता है कि केवल वे ही राज्य में ज्ञान का भंडार हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम प्रो प्रेम कुमार धूमल की भाजपा सरकार के समय जो अधिसूचना हुई थी उसमें किसी भी पद को समाप्त करने की बात की नहीं थी, उल्टा पदों को नियमित करने की बात की गई थी। उसमें नौकरियों को बढ़ावा देने की बात की गई थी साथ ही नौकरियां को पक्की नौकरी बनाने की बात की गई थी, जबकि वर्तमान सरकार केवल अधिसूचनाओं के खेल में लगी है।

ठाकुर ने सरकार से मांग की कि वह अपनी गलतियों को स्वीकार करे और सच्चाई का सामना करे। उन्हाेने कहा कि इस सुख की सरकार में नौजवानों का साबर टूट चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top