अररिया, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार में नेपाल की सीम से सटे जोगबनी के मटियरवा बॉर्डर होकर नेपाल तस्करी कर ले जाए जा रहे तीन लाख से अधिक मूल्य के नेपाल में प्रतिबंधित दवाओं को नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने बुधवार को जब्त किया।
तस्कर चीनी के बोरे में छिपाकर तस्करी कर मटियरवा बॉर्डर से नोमैंस लैंड एरिया पहुंचा ही था कि नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने चीनी के बोरे में छिपाकर रखे प्रतिबंधित दवाओं को जब्त कर लिया। जबकि मौके से तस्कर भागने में कामयाब रहे। यह कार्रवाई प्रस्तावित सीमा सुरक्षा गुल्म रानी की टीम के द्वारा की गई।
नेपाल में प्रतिबंधित जब्त दवा की कीमत तीन लाख से अधिक भारतीय करेंसी में बताई जाती है। नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के प्रस्तावित सीमा सुरक्षा गुल्म रानी के प्रमुख डीएसपी ऋषिकेश राउत के अनुसार नेपाल भारत सीमा मे तस्करों के द्वारा चीनी के बोरा के अंदर घरेलू कार्य मे प्रयोग होने वाले खाद्यान्न सामग्री के तरह पेकिंग कर भारत सीमा से नेपाल सीमा मे प्रवेश कर रहा था।
पुलिस की चेकिंग देख तस्कर नोमैंस लैंड एरिया में साईकल छोड़ भारत के तरफ फरार होने मे कामयाब रहा।बरामद दवा बोन कार्ट नामक है,जो नेपाल मे प्राणघातक की सूची मे रख कर प्रतिबंधित किया हुआ है।बरामद दवा 2 हजार पत्ता मे कुल 30 हजार टैबलेट बताया गया है। डीएसपी ऋषिकेश राउत के अनुसार यह दवा कौन किस परियोजना के लिए मंगवा रहा था,इसकी अनुसंधान नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर