
पूर्वी चंपारण,12 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने गश्ती के दौरान बेलदरवा महुआवा चौक से तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया,जिनके पास से विदेशी शराब के साथ दो सौ बीस बोतल नेपाल निर्मित कस्तुरी शराब बरामद किए गए।
पकड़े गए शराब कारोबारियाें में कुरमिनिया गांव निवासी नितेश कुमार, धबधबवा गांव निवासी कृष्णा कुमार, बड़ा औरैया गांव निवासी अफरोज अंसारी शामिल है।इन सब के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
