Bihar

 नि:सहायों के बीच किया गया कंबल वितरण

गरीबो कंबलवितरण करते मुत्तलवी

नालंदा,बिहारशरीफ 6 जनवरी (Udaipur Kiran) ।नालंदा जिलान्तर्गत इस्लामपुरप्रखंड के कार्यालय प्रांगण में सोमवार को कडाके की ठंढ को देखत हुए जिला प्रशासन की ओर से 150 नि:सहायों के बीच कंबल वितरण किया गया। भीषण ठंड और शीतलहर के बीच गरीब और असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से वक्फ न. 720 जाको वक्फ एस्टेट, इस्लामपुर द्वारा भी कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सोमवार को इस्लामपुर नगर के पटना रोड स्थित जाको मार्केट में आयोजित इस कार्यक्रम में जाको वक्फ एस्टेट के मुतवल्ली हसन इमाम ने भी करीब 150 गरीब, असहाय और दिव्यांग लोगों को कंबल वितरित किए।इस अवसर पर हसन इमाम ने कहा, “तीन-चार दिनों से चल रहे शीतलहर के कारण ठंड से परेशान लोगों को राहत देने के लिए यह पहल की गई है। मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है।”

कंबल पाकर गरीब और असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए इसे ठंड के मौसम में उनकी बड़ी जरूरत बताया।कार्यक्रम में मजदूर संघ इस्लामपुर के अध्यक्ष ज़ियाउद्दीन, रामबाबू सर्राफ, जावेद आलम उर्फ गोल्डन, जफर इमाम, मोहम्मद सब्बन और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।इस तरह के आयोजनों से ठंड के मौसम में समाज के कमजोर वर्ग को राहत मिलती है और यह मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top