जबलपुर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की पहल पर लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, राष्ट्रीय राजमार्ग, सेतु, सड़क विकास निगम एवं भवन विकास निगम जैसे निर्माण विभागों के उपयंत्री से लेकर मुख्य अभियंता स्तर तक के अधिकारियों के लिये प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों में गुणवत्ता नियंत्रण एवं प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन आज शुक्रवार को किया जा रहा है। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भोपाल से वीसी के माध्यम से कार्यशाला से जुड़े हैं। इन कार्यशालाओं में निर्माण विभागों के इंजीनियर्स को दो-दो वरिष्ठ अभियंताओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
संभागीय मुख्यालय जबलपुर में यह कार्यशाला घंटाघर के समीप स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कल्चरल एंड इन्फर्मेशन सेंटर में आयोजित की गई है। कार्यशाला में जबलपुर संभाग के लगभग 300 इंजीनियरों को प्रशिक्षण देने के लिए भोपाल से प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन) एस.आर. बघेल एवं मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन) के.एस. यादव जबलपुर आये हैं। कार्यशाला में निर्माण विभागों के संभाग के सभी इंजी उपस्थित हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक