Uttar Pradesh

 निर्माण में लगातार बिलंब करने पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था बीटीएल को किया ब्लैक लिस्ट 

मिटिंग लेते जिलाधिकारी

बिजनौर 16 जनवरी ( हि.स.) | जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जल निगम ग्रामीण द्वारा संपादित कार्य करने वाली कार्यदाई संस्था बीटीएल को कार्य में विलंब करने तथा उसका संतोषजनक उत्तर न दिए जाने पर उसको ब्लैक लिस्ट करते हुए अवशेष कार्य को पूरा करने के लिए अन्य संस्था को नियुक्त करने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम को दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जो पाइप लाइन बिछाई जा रही है उसमें खोदे जाने वाले गढ्ढों को पूर्ण मानकों के अनुसार भरें ताकि सड़क की मानक में कोई कमी न रहने पाए। उन्होंने कार्यदाई संस्था पैकपैड द्वारा रोडवेज नजीबाबाद के सौंदर्यकरण के कार्य की गुणवत्ता में शिकायत पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए की जांच टीम का गठन कर कार्य की गुणवत्ता की जांच कराएं। उन्होंने निर्देश दिए की कार्यदाई संस्थाएं होने वाले कार्यों को तत्काल संबंधित विभागीय संस्थाओं को हैंडओवर करें और शिक्षण संस्थान में जो कार्य संचालित है उन्हें शिक्षा सत्र से पूर्व पूरा कर उपयोग के लिए उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं ताकि शिक्षा सत्र प्रभावित न हो सके।

जिलाधिकारी आज दोपहर कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित मुख्य मंत्री डैशबोर्ड (निमार्ण कार्य,एनएचआई, विधुत से संबंधित प्रकरणों) के अंतर्गत कार्यदाई संस्थाओं द्वारा संपादित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्था द्वारा निर्माण कार्यों में विलंब करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके विरुद्ध हैवी पेनल्टी लगाएं और निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की जो निर्माण कार्य एवं परियोजनाएं पूरी हो गई है या पूर्ण होने के कगार पर हैं, उन्हें जल्द पूर्ण कराते हुए लोकार्पण एवं शिलान्यास की सूची तैयार कर जिला अर्थ संख्या अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि माननीय जनप्रतिनिधियों को नामित करते हुए उनके द्वारा शिलान्यास/लोकार्पण की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री लक्ष्मी देवी, धर्मवीर सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, आरईएस, जल निगम, सिंचाई, डीआईओएस सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे |

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top