CRIME

 निकाह के 20 साल बाद तीन तलाक देने का आरोप, केस दर्ज

बिजनौर निवासी पति पर निकाह के 20 साल बाद तीन तलाक देने का आरोप, केस दर्ज

मुरादाबाद, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के शरीफ नगर निवासी युवती ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बिजनौर निवासी अपने पति पर निकाह के 20 साल बाद तीन तलाक देने का आरोप लगाया। पीड़िता का यह भी आरोप हैं कि आरोपित पति ने तलाक देने के बाद उसके साथ मारपीट की और घर से धक्के देकर निकाल दिया। इस्पेक्टर ठाकुरद्वारा सुदेशपाल सिंह ने बताया कि मामले में शिकायकर्ता पत्नी की तहरीर के आधार पर मंगलवार को आरोपित पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के शरीफ नगर निवासी युवती नाजमा ने बताया कि 20 साल पहले उसकी शादी बिजनौर जिले के गढ़ी मानियावाला निवासी राजमिस्त्री विशात पुत्र रमजानी के साथ हुई थी। उसका शौहर निकाह के बाद से ही जुआ शराब की लत में पड़ गया और सारा पैसा जुआ शराब में उड़ा देता था और पत्नी व बच्चों को भूखा रखता था। पीड़िता का आरोप हैं कि उसके पति विशात ने सोमवार को तीन तलाक दे दिया और मारपीट कर धक्के मारकर घर से निकाल दिया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top