Haryana

 नशेड़ी युवकों ने हिसार भाजपा जिला कार्यालय में की तोड़फोड़, चार काबू

भाजपा जिला कार्यालय।

विरोध करने पर चौकीदार से की मारपीट, जिला अध्यक्ष ने की घटना की निंदा

हिसार, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नशे में धुत्त चार युवकों ने सोमवार देर रात भाजपा

जिला कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ कर डाली। जब चौकीदार ने उनका विरोध किया तो उन्होंने

उससे भी मारपीट की। डायल 112 पर पर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने थोड़ी

ही दूरी पर तोड़फोड़ करने वाले युवकों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार चारों नशे की

हालत में थे।

भाजपा जिला कार्यालय के चौकीदार कृष्ण के अनुसार वह रात को मुख्य गेट को ताला

लगाकर घर जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी से चार युवक आए और

कार्यालय के बाहर खड़े होकर आपस में लड़ाई करने लगे। कृष्ण के अनुसार जब उसने उन युवकों को कार्यालय से बाहर झगड़ा करने से रोकने

का प्रयास किया तो उन युवकों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। वह किसी तरह उनसे

बचकर अंदर भाग गया।

हमलावर युवक उसके पीछे भाजपा कार्यालय में घुस गए और उससे फिर से

मारपीट करने लगे। आरोपियों ने कार्यालय में पड़े डंडों से शीशे का मुख्य गेट तोड़ दिया।

जब भाजपा पदाधिकारियों को कार्यालय में विवाद होने की सूचना मिली, तो जिलाध्यक्ष अशोक

सैनी रात को ही मौके पर पहुंच गए। जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों को फोन कर आरोपियों

पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही। हालांकि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते

हुए डायल 112 ने भाजपा कार्यालय से कुछ दूरी पर ही चारों आरोपियों को गाड़ी सहित पकड़

लिया।

जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने बताया कि कार्यालय में तोड़फोड़ घटना निंदनीय है।

युवक शराब के नशे में थे। पुलिस ने सभी युवकों को पकड़ लिया है और मामले की जांच कर

रही है। उन्होंने कहा कि किसी को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top