कांकेर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2024-25 कराए जाने हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए आदेश जारी किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार, निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन अब 18 जनवरी 2025 को किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावली तैयार करने के संबंध में जिले के सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सभी जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया गया है।
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर