Bihar

 नए साल पर पश्चिम चंपारण के पिकनिक स्पाटों पर उमड़ी भीड़

नए साल पर पश्चिम चंपारण के पिकनिक स्पाटों पर  उमड़ी भीड़

बेतिया, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण ज़िला के सभी ब्लॉकों में सहित नौतन के हरदिया कोठी मन पर नव वर्ष को लेकर बुधवार को पिकनिक मनाने को लेकर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

मन किनारे बचीचे में दुर दुर से आये लोग तरह तरह के पकवान बनाकर नव वर्ष का आनंद उठाया।इस बीच एक दुसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं भी देते दिखे लोग।

पिकनिक के दौरान मन में लगे नाव पर चढ़कर सेल्प्फी लेने को लेकर भी काफी लोग उत्साहित दिखे।वहीं पिकनिक में कोई हुड़दंग नहीं हो इसके लिए पुलिस की चहलकदमी पुरे दिन हरदिया मन पर ही रही।

आस पास के गांवों से लेकर दूर- दूर से आये आगंतुकों ने अंग्रेजों के रहने वाले घरों को भी देखा। साथ ही हरदिया कोठी के आस पास मनरेगा द्वारा लगे पेड़ों की खुबसूरती को भी देख लोग पुरे दिन आनंद उठाया।

इस बीच कड़कड़ाती ठंड में भी हजारों लोग मन किनारे बगीचे में पहुंच तरह तरह के पकवान बनाकर शांतिपूर्ण माहौल में नव वर्ष मनाया गया।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top