HimachalPradesh

 दो मामलों में चिट्टे सहित तीन धरे, एक गिरफ्तार, दो को नोटिस देकर छोड़ा 

शिमला, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) । शिमला पुलिस की नशाखोरों व ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत पुलिस बड़े से लेकर छोटे से छोटा मामला भी नहीं छोड़ रही है। शिमला शहर में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे के साथ तीन लोगों को धर दबोचा है, जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो को नोटिस देकर छोड़ दिया है। पहले मामले के अनुसार पुलिस थाना बालूगंज के तहत पुलिस की एक टीम गश्त पर थी और जब यह टीम सी.एम.पी. चैक पोस्ट पर थी तो यहां पर अमन पराशर (30) पुत्र कृष्ण चंद निवासी चानन डाकघर किंगल तहसील कुमारसैन जिला शिमला की तलाशी ली तो उसके पास से 6.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

उधर, सदर थाना के तहत पुलिस की एक टीम लालपानी बाइपास मार्ग पर पहुंची और नाका लगाया और इसी दौरान वहां से एक कार (नंबर-एच.पी.63.7381) खलीणी की ओर से आई.एस.बी.टी. की ओर आ रही थी, जिसे तलाशी के लिए रोका गया। इसमें एक व्यक्ति व एक लडक़ी बैठे हुए थे। पूछने पर उन्होंने अपना नाम अंकित सिंह (27) पुत्र भूपेंद्र छांजटा निवासी गांव चंद्रपुर डाकघर सावड़ा तहसील जुब्बल और अंकिता नेगी (25) पुत्री शेर सिंह नेगी निवासी गांव शिनार डाकघर व तहसील ननखड़ी जिला शिमला बताया। वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें से 2.360 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों को नोटिस देकर छोड़ दिया और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top