कानपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखी जा रही है। जहां एक तरफ बीजेपी दावा कर रही है कि सपा सभी 9 सीटों पर चुनाव हार चुकी है तो वहीं समाजवादी पार्टी के फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद का कहना है कि बीजेपी 9 सीटों पर बुरी तरीके से हार रही है। आगे कहा कि यह उपचुनाव एक नया इतिहास बनाएगा, क्योंकि देश में अब धर्म की नहीं विकास व रोजगार की राजनीति होगी।
कानपुर की सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद आज सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नसीम सोलंकी के परिजनों से मुलाकात की। उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया है कि 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा बुरी तरीके से हारेगी और जनता समाजवादी- पार्टी इंडिया गठबंधन को अपना वोट देकर एक नया इतिहास रचेगी। बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि योगी जी की जनसभा व रैली में जो भीड़ दिख रही है वो सरकारी व बाहर की भीड़ है। सपा की रैली व जनसभा मे जो भीड़ है वो वोटर है। उन्होंने कहा की 20 तारीख को पुलिस प्रशासन अगर किसी प्रकार से मतदान करने से जनता को रोकते हैं तो 25 नवंबर से शुरू होने वाले लोकसभा सत्र में इस मुद्दे को विपक्ष तेजी के साथ उठायेगा। वहीं अवधेश प्रसाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि होने वाले उपचुनाव के बाद योगी बाबा को उत्तर प्रदेश से हटा दिया जाएगा। साथ ही सीएम योगी के बटोगे तो कटोगे के बयान पर उन्होंने कहा कि काटने और बांटने का काम भारतीय जनता पार्टी करती है। समाजवादी पार्टी ने हमेशा लोगों को जोड़ने का काम किया है। अब देश में बटोगे तो कटोगे की राजनीति नहीं बल्कि विकास, रोजगार और देश को आगे बढ़ाने की राजनीति होगी।
सीसामऊ विधानसभा से पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी पर उन्होंने कहा कि सपा विधायक के साथ नाइंसाफी की गई है। जनता नसीम सोलंकी को जिताकर इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश मे यही चर्चा हो रही है की बीजेपी ने राम मन्दिर बनवाया उसके बाद भी वह अयोध्या से लोकसभा चुनाव हार गई, क्योंकि अब देश में धर्म की राजनीति नहीं बल्कि देश की राजनीति अब बाबा भीमराव के संविधान से चलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह