देवास, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देवास में साेमवार दाेपहर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मोतीबंगला शाखा से 15 लाख रुपये निकालकर आए पोस्ट ऑफिस कर्मचारी से लूट हो गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने ये वारदात की। कर्मचारी ने दो अलग-अलग बैग में 12 लाख और 3 लाख रुपये रखे थे। बदमाश 3 लाख रुपए वाला बैग छीनकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार पोस्ट ऑफिस में कार्यरत श्याम सिंह साेमवार दोपहर में एसबीआई बैंक आया था। रुपए निकालने के बाद उन्होंने दो बैग में अलग-अलग 12 लाख और 3 लाख रुपये रख लिए। 12 लाख रुपए वाला बैग मैंने कंधे पर रखा था। तभी बाइक सवार दो लोग आए और हाथ में रखा बैग लेकर फरार हो गए। मैंने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन तब तक वे भाग गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। सूचना मिलते ही सीएसपी दिशेष अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। वहां बैंक के आसपास और पीड़ित से बातचीत की। पुलिस को सीसीटीवी में दो संदिग्ध दिख है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे