HEADLINES

 देवरिया : हत्या के दाेषी काे आजीवन कारावास की सजा 

साकेंतिक फोटो

देवरिया, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सोमवार को बताया कि हत्या के प्रकरण में एक दोषी को उम्रकैद की सजा से दण्डित किया है। उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन कन्विक्शन‘ के तहत अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाकर उन्हें सलाखों के पीछे धकेलने का कार्य किया जा रहा है। इसमें पुलिस की अहम भूमिका होती है। इसी तरह पुलिस की प्रभावी पैरवी से थाना भलुअनी में दर्ज हत्या के प्रकरण में पड़री क्षत्रपति निवासी अभियुक्त राहुल सिंह को जनपद न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उन पर 20 हजार रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया है।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top