Uttar Pradesh

 देवरिया में प्राइमरी विद्यालय की दीवाल गिरने से मजदूर की मौत

फोटो

देवरिया, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । भटनी थाना क्षेत्र में जर्जर प्राइमरी विद्यालय का शुक्रवार को दीवाल गिरने से एक मजदूर चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया।

सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में ठाकुर कोडरा के रहने वाले सुरज राजभर (24) पुत्र मोहन जो मजदूरी कर जीवीको पार्जन करते था। भटनी थाना क्षेत्र में सरलापुर गांव में जर्जर प्राइमरी विद्यालय में काम करते समय दीवाल गिरने से चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जाँच शुरू कर दिया। वहीं, सूरज का बीते अप्रैल 2024 में शादी हुई थी। घटना के बाद से परिवार में काेहराम मच गया।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top