नैनीताल, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी वंदना सिंह की पहल पर समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु हल्द्वानी और नैनीताल में दो दिवसीय वृहद शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बनाने के साथ-साथ अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
समाज कल्याण विभाग ने शिविर में दिव्यांगजनों के लिए परिवहन और भोजन की व्यवस्था की। हल्द्वानी स्थित डिस्ट्रिक्ट डिसेबिलिटी रिहैबिलिटेशन सेंटर (डीडीआरसी) में आयोजित पहले दिन के शिविर में 115 दिव्यांग प्रमाण पत्र और 12 आधार कार्ड तथा दूसरे दिन नैनीताल के बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में 24 दिव्यांग प्रमाण पत्र और आठ आधार कार्ड यानी दोनों दिनों में कुल 139 दिव्यांग प्रमाण पत्र और 20 आधार कार्ड बनाए गए। इसके अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग ने जनपद में 151 दिव्यांगजनों का चिह्नीकरण किया। शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक-स्वास्थ्य डॉ. नर सिंह गुंज्याल, सीएमओ डॉ. हरीश पंत, अपर मुख्य अधीक्षक डॉ. संजीव खर्कवाल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण कुमार टम्टा और अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी असलम अली, एडीओ पूनम रावत, रवि वर्मा, हरीश सिंह राणा और कविता गंगोला आदि लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी