Delhi

 दिल्ली सरकार दिवाली पर लाई ‘दीये जलाओ, पटाखे नहीं’ अभियान  

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ( फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि हम आज से ‘दीये जलाओ, पटाखे नहीं’ अभियान शुरू कर रहे हैं। जिससे की प्रदूषण के स्तर को बढ़ने से कम किया जा सके ।

गोपाल राय ने बताया कि ‘दीये जलाओ, पटाखे नहीं’ अभियान से का उद्देश्य प्रदूषण को कम करना है और दिल्ली की जनता को स्वच्छ वातावरण देना है ।

गोपाल राय ने बताया कि पर्यावरण विशेषज्ञों ने कहा है कि जिस तरह से पराली जलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं और हवा का पैटर्न बदल रहा है, उससे प्रदूषण और बढ़ने की आशंका है। दिवाली पर प्रदूषण बढ़ेगा। हम जागरूकता बढ़ाने और लोगों को अधिक सक्रिय बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही हम धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं, ट्रकों को डायवर्ट करने की भी कोशिश कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top