CRIME

 दाे आराेपित 78 किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार

गिरफ्तार  दाे आराेपित

जगदलपुर , 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जगदलपुर थाना कोतवाली पुलिस ने लालबाग आमागुडा चौक से दो आरोपितों को 78.106 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर आज गुरूवार काे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया है।

कोतवाली पुलिस ने आज जानकारी दी है कि उन्हें मुखबिर से जानकारी मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति दो ट्राली एवं पिट्ठु बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर लालबाग चौक में बस का इंतजार कर रहे है। सूचना पर प्रभारी थाना कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्रवाई हेतु टीम रवाना किया गया । उक्त टीम के द्वारा लालबाग आमागुडा चौक पहुंचकर घेराबंदी कर, दाे संदिग्धाें को पकड़कर, हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। संदिग्धों ने अपना नाम सैफअली राउ निवासी उत्तराखण्ड एवं जिशान अहमद निवासी उत्तरप्रदेश बताया।पुलिस ने उनके कब्जे से तीन बैग में रखे 78.106 किलो गांजा बरामद किया । साथ ही 5 मोबाईल फोन तथा आधार कार्ड, पेन कार्ड, एसबीआई एटीएम कार्ड बरामद किया है । एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है ।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top