CRIME

 दस लाख से अधिक रुपये से भरा बैग लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

पैसे से भरा बैग लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

जयपुर, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लाख 9 हजार रुपये से भरा बैग लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट गया बैग और बाइक बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई के दौरान एक आरोपित नाले में गिर गया। इससे पैर फ्रैक्चर हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपिताें से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पैसे से भरा बैग लूटने वाले विष्णु शर्मा (32) निवासी सांगानेर जयपुर और बालकिशन उर्फ रवि बालकिशन (35) मुहाना मंडी जयपुर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही लूटा गया बैग भी बरामद किया गया। आरोपित विष्णु पर चोरी और लूट के 8 मुकदमे दर्ज हैं।

थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को पीड़ित उत्तम मेंधवानी निवासी जवाहर नगर जयपुर ने मामला दर्ज करवाया था कि वह बिजनेस का पैसा लेने के लिए मालपुरा गेट सांगानेर आया था। श्री राधा साड़ी, श्री निवास टैक्सटाइल्स और ओम शिव टैक्सटाइल्स से 10 लाख 4 हजार रुपये लिए और बैग में रखकर पैदल नगर निगम रोड से बैग लेकर अपनी गाड़ी की तरफ आ रहा था। इस दौरान होम्योपेथिक डॉ. बैंक के सामने नगर निगम रोड सांगानेर के पास बाइक सवार दो लड़के पीछे से आए और उसका बैग छीनकर ले गए। उसके बैग में पहले से 5 हजार कैश और चैक रसीद बुक भी थी। दोनों बदमाश 10 लाख 9 हजार रुपए और सामान छीन कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के बाद टीम ने पहले में चालान शुदा एक दर्जन से अधिक अपराधियों से पूछताछ की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और आरोपियों को चिन्हित करते हुए पकडा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top