Uttrakhand

 दस ने अध्यक्ष और 11 ने सदस्य पद से लिया नाम वापिस

-नाम वापसी के बाद नंदप्रयाग में एक और नंदानगर में दो वार्ड सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित

गोपेश्वर, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । चमोली जिले की दस निकाय क्षेत्रों में गुरूवार दो जनवरी को नाम वापसी का समय समाप्त हो गया है। जिले में 10 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद से तथा 11 अभ्यर्थियों ने वार्ड सदस्य के पद से अपना नामांकन वापस ले लिया है।

नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में अध्यक्ष पद पर चुनाव से मोहन प्रसाद ने अपना नाम वापस ले लिया है। नगर पंचायत गैरसैंण में अध्यक्ष पद से कुंवर सिंह और सुरेन्द्र सिंह ने अपना नाम वापस लिया है। नगर पंचायत थराली में गोविन्दी देवी तथा नगर पंचायत पोखरी में प्रतीमा देवी ने अध्यक्ष पद से अपना नामांकन वापस लिया है।

नगर पंचायत नंदप्रयाग में सबसे ज्यादा पांच अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने से अपना नामांकन वापस लिया है। इसमें चन्दन सिंह, शैलेंद्र सिंह, संदीप सिंह रावत, नरेंद्र सिंह और तेजवीर सिंह शामिल है। जबकि नगर पालिका कर्णप्रयाग, ज्योर्तिमठ, गौचर, नगर पंचायत पीपलकोटी और नंदानगर में किसी भी अभ्यर्थी ने अध्यक्ष पद से अपना नामांकन वापस नही लिया है।

इस प्रकार नगर पालिका गोपेश्वर में अध्यक्ष पद के लिए तीन, कर्णप्रयाग में नौ, गौचर में चार, ज्योर्तिमठ में तीन तथा नगर पंचायत पीपलकोटी में पांच, गैरसैंण में पांच, थराली में तीन, पोखरी में चार, नंदप्रयाग में पांच और नंदानगर में दो प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में है। इस प्रकार 10 निकायों में अध्यक्ष के लिए 43 प्रत्याशी मैदान में है।

वहीं सदस्य पद के चुनाव से नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग में भीम सिंह और सुनील नैनवाल, ज्योर्तिमठ में अरुण कुमार शाह, नगर पंचायत गैरसैंण में प्रकाश गौड़ और मृणाल रतूडी, थराली में अनीता और सीमा, पोखरी में जितेन्द्र प्रसाद नंदप्रयाग में सुरजीत और नंदानगर में विक्रम सिंह और बाग सिंह ने सदस्य पद से अपना नामांकन वापस ले लिया है। जबकि विभिन्न वार्डो से 179 प्रत्याशी सदस्य पद के लिए मैदान में है।नाम वापसी के बाद नगर पंचायत नन्दप्रयाग में वार्ड एक मुनियाली में कांग्रेस प्रत्याशी विनिता सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गई है। इसी प्रकार नन्दानगर (घाट) में वार्ड-दो में बीजेपी प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह फर्स्वाण और वार्ड-चार में भरत सिंह सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top