नई दिल्ली, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली परिवहन निगम(डीटीसी) के संविदा पर लगे ड्राइवरों और कंडक्टरों को स्थायी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि डीटीसी में संविदा पर काम कर रहे बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को पक्का करने का काम शुरू हो गया है और जल्द ही इन्हें पक्का करने का प्रस्ताव दिल्ली सरकार पारित कर देगी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली परिवहन निगम(डीटीसी) की बसें दिल्ली की लाइफलाइन हैं। दिल्ली की जो अर्थव्यवस्था है, उसमें डीटीसी बसें बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। सुबह सभी के कार्यों में डीटीसी की बस सर्विस शहर को चलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। डीटीसी में वर्तमान में 4564 कॉन्ट्रेक्चुअल ड्राइवर और 17850 कॉन्ट्रेक्चुअल कंडक्टर हैं।
उन्होंने बताया कि ड्राइवरों और कंडक्टरों ने कुछ दिन पहले विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन करने का सबसे बड़ा कारण था सरोजनी नगर के पिंक डिपो में काम करने वाली महिलाओं को उनके पूर्ववर्ती डिपो में भेज दिया जाए। दूसरी मांग थी कि सभी ड्राइवरों और कंडक्टरों को उनके घर से बहुत दूर नहीं रखा जाए। सरोजनी नगर के पिंक डिपो में लाए गए ड्राइवर और कंडक्टर, जो वापस जाना चाहते थे, उनके पूर्ववर्ती डिपो में वापस भेजे गए हैं।
आतिशी ने कहा कि संविदा पर लगे ड्राइवरों और कंडक्टरों को पक्का कर तनख्वाह को बढ़ाने के साथ ही इन सभी की ड्यूटी उनके घरों के पास मौजूद डिपो में लगाई जाएगी।
आतिशी ने कहा कि अब हम एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाएंगे, जिसमे संविदा वाले ड्राइवर और कन्डक्टर आवेदन करेंगे। उसमें वो अपने घर का पता लिखेंगे और उसके हिसाब से उन्हें उनके घर के पास वाले डिपो में जगह दी जाएगी। जो डीटीसी ड्राइवर प्रोमोट हो रहे हैं, उनकी जगह पर संविदा वाले ड्राइवर को नौकरी दी जाएगी। सभी संविदा वाले ड्राइवरों को इलेक्ट्रिक बस चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी