Uttrakhand

 डीएवी पीजी कॉलेज व नांदी फाउंडेशन के बीच शैक्षिक अनुबंध

डीएवी पीजी कॉलेज व नांदी संस्था के बीच हुए अनुबंध को दिखाते प्राचार्य व अन्य।

देहरादून, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । डीएवी स्नाकोत्तर कॉलेज देहरादून और नांदी फाउंडेशन, हैदराबाद ने छात्रों के शैक्षिक विकास को लेकर आज एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। अनुबंध के तहत नांदी फाउंडेशन, महिंद्रा प्राइड कक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज के स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए 40 से 120 घंटे तक कक्षाएं संचालित करेगा।

छात्र-छात्राओं में जीवन व संचार कौशल, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, आत्मविश्वास, सामाजिक योग्यताएं, नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क, समस्या समाधान कौशल, समय प्रबंधन, अनुकूलन क्षमता व उनके रचनात्मक गुणों का विकास में सहयोग करेगा। इससे प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं की रोजगार क्षमता व जीवन कौशल सामर्थ्य की अभिवृद्धि होगी। अनुबंध पत्र पर डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार और नांदी फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक अक्षय कुमार ने हस्ताक्षर किए हैं।

इस मौके पर समिति के समन्वयक प्रो. एचएस रंधावा, विश्वविद्यालय अनुदान समिति के समन्वयक प्रो. प्रशांत सिंह, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ.ओनिमा शर्मा, अंग्रेजी विभागध्यक्ष प्रो. मीता शुक्ला, रखरखाव समिति के प्रभारी डॉ विनीत बिश्नोई आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top