Jharkhand

 ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत, तीन जख्मी

ऑटो-टैªक्टर में टक्कर

पलामू, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) ।पलामू में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की माैत हाे गयी। जबकि तीन जख्मी हो गए। इसमें दो बच्चे और एक महिला शामिल है। सभी का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल मेदिनीनगर में चल रहा है। हादसा लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुन्दरी में ऑटो और ट्रैक्टर में हुई टक्कर की वजह से हुआ।

मृतक की पहचान मो. हुसैन (70) पांकी थाना क्षेत्र के बेरू गांव निवासी के रूप में की गई। इस घटना में उनका पोता महफूज आलम (14 ) जख्मी हुआ है। पोता को लेकर मो. हुसैन अपनी बेटी के घर शादी समारोह में शामिल होने चैनपुर के शाहपुर जा रहे थे। इनके अलावे खाप सगौना गांव के दीपक दलोई की पत्नी कुसुम देवी (30) अपने छह साल के बेटे सूरज के साथ ऑटो में सवार थी।

दुर्घटना में मां बेटे गंभीर रूप से जख्मी है। महिला अपने मायके जा रही थी। ऑटो पांकी के तेतराई से मेदिनीनगर आ रहा था। तभी कुंदरी के पास मेदिनीनगर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

वहीं, टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर सड़क के नीचे खेत में पलट गया। हादसे के बाद वृद्ध का शव ऑटो में फंस गया था। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाकर उसे बाहर निकाला। स्थानीय ग्रामीणों ने ही घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच में भेजा। सूचना मिलने के बाद लेस्लीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना स्थल से जानकारी मिली कि ऑटो पांकी से आ रहा था एवं मेदिनीननगर की तरफ से ट्रैक्टर जा रहा था। राजोगाड़ी-कुंदरी के बीच में सीधी टक्कर में दोनों गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए। मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर एवं ऑटो को घटनास्थल से जब्त कर लिया है। ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा। दुर्घटना के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप कुमार

Most Popular

To Top