Jharkhand

 जेब काटने वाले की शक्ल से मिलने वाला शख्स हिरासत में

रामगढ़ थाना

रामगढ़, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के बैंक ऑफ़ इंडिया में दिव्यांग ग्राहक जीवन लाल की जेब काटने वाले शक्ल से मिलता जुलता शख्स पुलिस की हिरासत में पहुंच गया है। रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति को पकड़ा गया है उसकी सूरत सीसीटीवी कैमरे में कैद व्यक्ति से मिलती-जुलती है। गुरुवार को वह शख्स स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में मौजूद था, जहां उसकी शिनाख्त हुई।

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए शख्स का नाम शिवशंकरण है और वह मूल रूप से दक्षिण भारत का रहने वाला है। झारखंड में वह रांची जिले के खलारी में डंपर ऑपरेटर के रूप में काम करता है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह रामगढ़ में लोन से संबंधित काम को लेकर आया था। लेकिन इस बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है। वह रामगढ़ किस काम से आया था इसका पता पुलिस लग रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top