भोपाल, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश में किसानों के हालात पर भाजपा सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केंद्र में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला है। उन्हाेंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के चलते किसान आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
जीतू पटवारी ने बुधवार काे अपने बयान में कहा कि रबी की बोवनी के समय प्रदेश में किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाने के कारण किसान अपनी फसल के लिए चिंतित हैं, जहां एक और बुधनी में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं वहीं केंद्र के कृषि मंत्री के क्षेत्र से जुड़े दर्जनों गांव के किसानों ने अपनी पीड़ा बताते हुए तहसीलदार और विद्युत विभाग के अधिकारियों के सामने दंडवत होकर बिजली मुहैया कराने की मांग की। सिरोंज-बासौदा रोड पर सैकड़ों किसानों ने चक्का जाम कर बिजली उपलब्ध कराने की मांग कर बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पटवारी ने कहा कि प्रदेश का किसान जहां एक और बोवनी के लिए परेशान है वहीं बिजली विभाग द्वारा किसानों को बिजली न देकर परेशान किया जा रहा है। किसान खाद-बीज-पानी और बिजली जैसी भयावह समस्याओं से जूझ रहा है। किसानों को 4 से 5 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही हैं, जबकि 18 घंटे बिजली देने का वादा भाजपा सरकार ने किसानों से किया था। शिवराज सिंह चौहान किसानों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे लेकिन केंद्र में कृषि मंत्री बनने के बाद वे किसानों की कोई सुध नहीं ले रहे हैं।
पीसीसी चीफ ने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार में शिवराज सिंह किसानों के बीच जाकर चिल्ला-चिल्ला कर कहते थे किसानों के साथ न्याय करो, लेकिन आज वे मौन क्यों बैठे हैं। भाजपा हमेशा दोहरे चरित्र की राजनीति करती है ना तो उन्हें किसानों से कोई लेना-देना है और ना ही उनकी फसल से, वह तो सिर्फ वोट की राजनीति के लिए किसानों के सामाने झूठ परोसकर सत्ता में आती है और फिर किसानों के साथ जुल्म और अत्याचार करने पर उतारू हो जाती है। जीतू पटवारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के क्षेत्र में यह हालात हैं तो पूरे प्रदेश के किसानों की क्या स्थिति होगी, यह महज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। जिस विदिशा क्षेत्र में दो दशकों तक मध्य प्रदेश को मुख्यमंत्री दिया और अब देश को कृषि मंत्री उसके क्षेत्र के किसान आज बिजली आपूर्ति के चलते अधिकारियों के पैरों पर गिरकर बिजली उपलब्ध कराने की गुहार लगा रहे हैं। शिवराज सिंह ने किसानों से वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे उन्हें 18 घंटे बिजली देंगे लेकिन और खोखले वादों के बीच सरकार ने किसानों को पैरों तले रौंदने का काम किया है।
पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की फसलों की बोवनी के लिए उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज बिजली और पानी जैसे गंभीर संकट से मुक्ति दिलाने के लिए पहल करें। अन्यथा कांग्रेसजन और प्रदेश का किसान आंदोलनरत होकर सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे