Madhya Pradesh

 जीतू पटवारी का प्रदेश सरकार पर तंज, कहा- अपने दायित्वों से विमुख हो रही है सरकार  

भोपाल, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने साेमवार काे अपने एक बयान में कहा कि मप्र में भाजपा और उसके नेता प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जो मुद्दे उठा रहेे हैं और जिन मुद्दों पर चर्चा हो रही है, यह विषय जनता और जीवन को स्पर्श नहीं करते हैं। महंगाई मुंह खोले खड़ी है, जो मध्यमवर्गीय और उससे नीचे के सभी तबकों में बहुत बड़ी आर्थिक परेशानियां खड़ी कर रही है। मजदूर तबका बड़ी मुश्किल से एक् वक्त की रोटी खा पा रहा है।

जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश की सरकार को एक वर्ष का समय होने जा रहा है, किंतु बेरोजगारी के मसले पर एक सरकार ने कोई रोडमेप नहीं रखा है। सरकारी नौकरियों के लिए बड़े-बड़े विज्ञापन तो छपते हैं, हजारों शिक्षित नौजवान आवेदन भी करते हैं लेकिन न उन्हें इंटरव्यु के लिए बुलाया जाता है और ना नही उनकी लिखिल परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। युवा दर-दर की ठोकरे खाने के लिए विवश है। विगत वर्ष व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा शिक्षकों की भर्ती हेतु शिक्षक पात्रता चयन परीक्षा आयोजित की गई थी, परीक्षार्थी परिणाम की आस लगाये बैठे हैं, लेकिन आज तक उस परीक्षा का कोई परिणाम घोषित नहीं किया गया। पटवारी ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों में भी आक्रोश और असुरक्षा व्याप्त है। अनेक अवसरों पर न्याय की याचना करने वाले स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों को न्याय देने की बजाय उन्हें अमानवीय तरीके से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया, उनकी कोई बात तक नहीं सुनी गई। जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार का रवैया चाहे वह किसान हो, युवा हो, महिला हो या कर्मचारी वर्ग हो, सभी वर्ग के साथ अमानवीय और कठोर है। असफलता के इस तमाम वातावरण से ध्यान हटाने के लिये ऐसे गैरजरूरी मुद्दों को लगातार उछालकर भाजपा अपने असली रूप को छुपाने की कोशिश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top