गाजियाबाद, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के प्रवर्तन दल ने जोन दो और तीन में गुरुवार को अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया और इन अभियानों में करीब 100 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही कई अवैध कॉलोनियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।
जीडीए के अपर सचिव पीके सिंह ने बताया कि जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के अवैध निर्माण/अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में गुरुवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन-3 के नेतृत्व में जयपाल सिंह, गिरी राज सिंह, शसोरन सिंह, धर्मपाल सिंह द्वारा कृष्णा विहार के पास, ग्राम रईसपुर में, विनोद त्यागी, अनूप चौधरी, ओम त्यागी व हरिओम त्यागी द्वारा गार्डन एन्कलेव के पास, मैनापुर में, प्रदीप शर्मा, सुनील कौशिक, मनोज कौशिक मैनापुर तथा रवीन्द्र सिंह व महावीर सिंह द्वारा खसरा संख्या-54, न्यू फ्रण्ड्स कालोनी संजयनगर, गाजियाबाद पर अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि ध्वस्तीकर कर दिया गया। इसके अलावा गुलधर रेलवे स्टेशन के समीप लगभग 25 बीघा में कालोनी काटे जाने के लिए डिमार्केशन किया जा रहा था, जिसे प्रारम्भिक स्तर पर ही ध्वस्त कराया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं/ निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी।
इसी तरह जोन 2 में सुशील खरी द्वारा 8000 वर्ग मीटर, शिवजीत द्वारा 30000 वर्ग मीटर, अक्षय त्यागी द्वारा 10000वर्ग मीटर भूमि पर नबीपुर बम्बे के पास अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनियों में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली