Haryana

 जींद: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक-युवती की मौत

लोगो

जींद, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । गांव खटकड़ स्थित टोल के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक तथा युवती की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। मृतकों की पहचान उनके पास मिले कागजातों के आधार पर गांव बुडायन निवासी विकास (23) व गांव बेलरखां निवासी प्रीती (18) के रूप में हुई है। उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव बुडायन निवासी विकास मंगलवार रात को गांव खोखरी रिश्तेदारी में शादी में शामिल हो कर बाइक से वापस उचाना की तरफ जा रहा था। विकास के साथ गांव बेलरखां निवासी प्रीती भी बाइक पर सवार थी। गांव खटकड़ टोल प्लाजा से निकलते ही कुछ दूरी पर उनका बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों को राहगीरों द्वारा नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रीति की पहचान उसके बैग से मिले दस्तावेजों के आधार पर संभव हो पाई। प्रीती भी शादी में शामिल थी या उसने लिफ्ट ली थी, इसका खुलासा नहीं हो पाया। यह भी पता नहीं चल पाया है कि हादसा कैसा हुआ। उचाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top