समस्तीपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु समस्तीपुर जिला से जिला स्तरीय युवा महोत्सव में चयनित प्रतिभागियों को हरी झंडी देकर समाहरणालय परिसर से जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी जूही कुमारी ने लखीसराय जिला के लिए आज रवाना किया ।
समस्तीपुर जिला से समूह लोक नृत्य में पुरुष वर्ग में एक एवं महिला वर्ग में 13, चित्रकार में महिला वर्ग में एक ,वक्तृता में महिला वर्ग में एक , छायाचित्र में पुरुष वर्ग में एक, लघु नाटक में पुरुष वर्ग में 9 तथा महिला वर्ग में दो ,शास्त्रीय गायन में पुरुष वर्ग में एक ,शास्त्रीय नृत्य में पुरुष वर्ग में एक, शास्त्रीय वादन में पुरुष वर्ग में तीन तथा महिला वर्ग में एक, ज्ञान मेला में पुरुष वर्ग में चार महिला वर्ग में दो तथा एक दल प्रभारी पुरुष और एक दल प्रभारी महिला ।
इस प्रकार कुल पुरुष वर्ग मे 21 तथा महिला वर्ग में 25 कुल 46 प्रतिभागियों को लखीसराय में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु रवाना किया गया ।मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर रजनीश कुमार राय, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी डाॅ अशोक कुमार सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय