HimachalPradesh

 जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, बेटी ने दी मुखाग्नि

जवान का फोटो।
अंतिम संस्कार के दौरान बेटी को सांत्वना देते हुए विधायक कमलेश ठाकुर।

धर्मशाला, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नागालैंड के दीमापुर में ड्यूटी के दौरान असम रायफल्स के जवान संदीप अवस्थी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वीरवार को उनकी पार्थिव देह उनके पैतृक गांव हरिपुर पंहुची जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। हरिपुर स्थित श्मशानघाट पर बलिदानी जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बलिदानी की बेटी सुधांशी ने अपने पिता की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।

अंतिम संस्कार में देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर, डीएसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा क्षेत्र के सैकड़ों लोग भी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सैन्य जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और पूरे सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top